Elon Musk का Starlink काफी समय से भारत आने की तैयारी में है. अब Starlink ने भारतीय टेलीकॉम जायंट Airtel के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत Starlink satelitte इंटरनेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी SpaceX को भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस मिलना बाकी है. क्योंकि बिना लाइसेंस के कंपनी भारत में सर्विस नहीं दे सकती है. एयरटेल ने SpaceX के साथ Starlink के लिए किए गए इस पार्टनरशिप को लेकर एक प्रेस रीलीज भी जारी की है.
भारत में Starlink आता है तो Airtel के ज़रिए यहां Starlink के इक्विपमेंट्स बेचे जा सकते हैं. इस पार्नटर्शिप से दोनों ही कंपनियों को फायदा होगा. क्योंकि एयरटेल Starlink का इंफ्रास्ट्रक्चर यूज़ कर पाएगी वहीं, Starlink के लिए भारत में एक्सपैंशन आसान हो जाएगा.
ग़ौरतलब है कि Elon Musk का Starlink दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रहा है. ये ट्रेडिशनल फाइबर ऑप्टिक्स से अलग है, क्योंकि यहां इंटरनेट सैटेलाइट के ज़रिए डायरेक्ट मिलता है. इसके लिए छत पर कंपनी का एंटेना लगाना होता है जो Starlink के सैटेलाइट से कनेक्ट होता है.