iPhone मेकर कम्पनी Apple ने दुनिया भर के अपने यूजर्स का सावधान किया है। कम्पनी ने भारत समेत 92 देशों के यूज़र्स को एक स्पेशल नोटिफिकेशन भेजा है। इस ग्लोबल वॉर्निंग में एप्पन ने अपने यूज़र्स को मर्सिनरी स्पाईवेयर अटैक की चेतावनी दी है। एप्पल यूजर्स के लिए यह बड़ा खतरा है, क्योंकि उनका डिवाइस की जासूसी किये जाने का खतरा मंडरा रहा है। एप्पल ने कहा कि यूज़र्स के डिवाइस पर साइबर अटैक हो सकता है। मर्सिनरी स्पाइवेयर एक खास तरह का स्पाई सॉफ्टवेयर है, जो स्पेसिफिक यूज़र्स को ही टारगेट करता है। एप्पल के मुताबिक ऐसे साइबर अटैक आम साइबर अटैक की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं।
स्पाइवेयर अटैक से बचने का क्या है उपाय
एप्पल ने अपने यूजर्स को स्पाईवेयर के खतरे से आगाह करने के साथ इस संकट से बचने का उपाय भी बताया है। अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपको यह गाइडलाइन फॉलो करना चाहिए।
- अपने डिवाइस को पासकोड की मदद से प्रोटेक्ट करें।
- थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपने डिवाइस के पासकोड को बदलते रहें।
- Apple ID के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और एक स्ट्रॉग पासवर्क का इस्तेमाल करें।
- कोई भी ऐप अधिकृत ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड या इंस्टॉल ना करें।
- ऑनलाइन माध्यमों में हमेशा बेहद मजबूत और यूनिक पासवर्ड लगाएं।
- किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को क्लिक ना करें।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में MS Doni के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर गिरफ्तार