Sidhu Moosewala Brother: लौट आए हैं सिद्धू मूसेवाला! सिंगर की मां Charan Kaur ने दिया बेटे को जन्म, पिता Balkaur Singh ने शेयर की तस्वीर

Sidhu Moosewala Brother

Sidhu Moosewala Brother: कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लेकिन खबरों को झूठा करार दे दिया गया. हालांकि इस पर मूसेवाला के पिता ने भी सफाई दी थी लेकिन कुछ साफ नहीं था. अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक फोटो शेयर की. तस्वीर में बलकौर सिंह ने हाथ में छोटे से बेटे को लिया हुआ है पीछे सिद्धू मूसेवाला की फोटो लगी है और सामने केक. सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और ट्विटर पर सिद्धू मूसेवाला ट्रेंड करने लगा.

 

आज से दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. बेटे की मौत के बाद बीते दो मूसेवाला फैमिली के लिए कितने मुश्किल भरे रहे, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. पर अब फैमिली से गम के बादल छट चुके हैं. सिद्धू की कमी तो पूरी नहीं की जा सकेगी, लेकिन उनके छोटे भाई के रूप में परिवार में फिर से खुशियां जरूर लौट आई हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अफवाह तो उड़ती रहेगी …., ‘ सगाई की खबरों पर Munmun Dutta ने दिया रिएक्शन, ग्लैमरस फोटो के साथ शेयर किया पहला पोस्ट

Sidhu Moosewala Brother