Bihar: 17 महीने का हमारा सुनहरा कार्यकाल, नीतीश… तेजस्वी यादव ने सीएम पर फिर बोला हमला

Our golden tenure of 17 months... Tejashwi attacked CM

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला भी बोलते हुए आरोप भी लगाया है और अपने कार्यकाल को उन्होंने बेहतर भी बताया। तेजस्वी यादव ने X पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है-

‘हमारे 𝟏𝟕 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी गयी, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था।

अब नीतीश-भाजपा सरकार ने डेढ़ महीने में ही 𝟏𝟕 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नक़ल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐝 में ही 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐊𝐞𝐲 बतायी जा रही है। और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे है। पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?’

वैसे भी जब से नीतीश कुमार की जदयू ने राजद से नाता तोड़ा है, तब से वह यही प्रचार कर रहे हैं कि इन 17 महीनों में नीतीश से ज्यादा बेहतर काम उन्होंने और उनकी पार्टी ने किया है। बता दें कि जैसे ही जदयू से उनकी पार्टी का ब्रेकअप हुआ था उन्होंने एक रथयात्रा निकालकर अपनी और अपनी पार्टी का गुणगान घूम-घूम कर किया था। अब चूंकि चुनाव सिर पर आ गये है तो वह अपने कार्य और अपनी कार्यशैली को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Narendra Modi को नारों ने बनाया महानायक, ’56 इंच का सीना’ से लेकर ‘पूरा देश मेरा परिवार’ तक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *