यात्रीगण ध्यान दें… रांची-भागलपुर के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से चलेगी

ranchi bhagalpur train, bhagalpur to ranchi train,vananchal express bhagalpur to ranchi,ranchi to bhagalpur train,bhagalpur to ranchi vananchal express,bhagalpur ranchi train,bhagalpur ranchi vananchal express,bhagalpur,ranchi bhagalpur express,bhagalpur ranchi express,bhagalpur railway station,ranchi,ranchi to bhagalpur,bhagalpur train news,vananchal express train,ranchi to bhagalpur train vlog,ranchi bhagalpur vananchal express,ranchi to bhagalpur train journey

झारखंड के देवघर में 22 जुलाई से लगने वाले श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से रांची से भागलपुर के लिए एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन रविवार रांची स्टेशन से रात के 9.35 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी.

श्रावणी स्पेशल ट्रेन को रांची रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सप्ताह रविवार और मंगलवार को खोला जाएगा. इसी तरह से वापसी के क्रम में भागलपुर स्टेशन से सोमवार और बुधवार को रांची के लिए खुलेगी. ट्रेन का परिचालन 13 अगस्त तक किया जाएगा. ट्रेन का ठहराव बरकाकाना, कोडरमा, तिलैया आदि स्टेशनों पर दिया गया है.

ट्रेन का ठहराव रांची स्टेशन के बाद मुरी स्टेशन पर रात के 10.47 बजे पहुंचेगी. बरकाकाना स्टेशन रात के 12.15 बजे. हजारीबाग स्टेशन रात के 1.20 बजे. कोडरमा स्टेशन सुबह के  2.35 बजे, गया स्टेशन सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से तिलैया स्टेशन सुबह के 8.40 बजे. भागलपुर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह के 10.50 बजे है. भागलपुर से ट्रेन दोपहर 12.20 बजे खुलेगी.  रांची स्टेशन पर रात के 2.10 बजे पहुंचेगी.