Raja Ram Soren passes away: शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Raja Ram Soren passes away

Raja Ram Soren passes away: दिशोम गुरु व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन नहीं रहे. उनका शनिवार को निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राजा राम सोरेन रांची में ही रहते थे. काफी अरसे से बीमारी से लड़ते हुए आज उनकी मृत्यु हो गयी.