पंजाब किंग्स न बिगाड़ दे चेन्नई सुपर किंग्स की ताल! विश्व रिकॉर्ड प्रदर्शन से बदला समीकरण!

Punjab Kings should not spoil the rhythm of Chennai Super Kings! Changed equation!

IPL 2024: कोलकाता नाईट राइडर्स को सदमें में डालकर पंजाब किंग्स के जांबाजों ने ना सिर्फ  विश्व को तहस-नहस कर डाला, बल्कि IPL 2024 के समीकरण को भी बदल कर रख दिया है। पांच बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियन की नाव इस सीजन में हिचकोले खा रही है, वहीं गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के फिर से चैम्पियन बनने की राह दिन ब दिन टेढ़ी होती जा रही है। टॉप 4 में चली रही CSK लखनऊ सुपर जायंट्स से पराजित होकर पांचवें स्थान पर चली गयी। और अब कोलकाता पर जबर्दस्त जीत के बाद पंजाब ने टूर्नामेंट का समीकरण बिगड़ जाने का संकेत दे दिया है। पंजाब भले ही अभी आठवें स्थान पर है, लेकिन शुक्रवार को उसके खेल ने जता दिया कि बचा हुआ सीजन दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं है।

इस सीजन में राजस्थान रॉयल, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलग ही लेवल का क्रिकेट दिखाया है। अगर ये तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच जायें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। ऐसे में नजरें चौथी टीम पर टिक जाती हैं कि प्लेऑफ की चौथी टीम कौन-सी होगी। इस दौड़ में चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और पंजाब की टीमें ही बेहतर पोजिशन में होंगी। लेकिन चौथी टीम कौन होगी, यह भी से कहना बहुत मुश्किल है।

पंजाब किंग्स की क्या हैं सम्भावनाएं?

पंजाब किंग्स की केकेआर पर रिकॉर्ड तोड़ जीत से उसकी टूर्नामेंट में स्थिति सुधरी है। टीम आठवें स्थान पर पहुंच गयी है। उससे नीचे मुम्बई और बेंगलुरू की टीमें हैं। पंजाब को अब बचे हुए मैचों में पूरा दम लगाना होगा। पंजाब को अब कुल 5 मैच खेलने होंगे। ये सभी पांच मैच जीतना उसके लिए सबसे पहले तो जरूरी है। इस तरह उसके कुल 16 अंक हो जायेंगे। लेकिन इतने भर से वह प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। पंजाब तभी प्लेऑफ में पहुंचेगी जब उसके साथ दूसरी टीमों के भी अंक 16 हों और उसका नेटरन रेट दूसरी टीमों से बेहतर हो। यहां यह बता दें की पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बचे हुए पांच मैचों में से दो मैच खेलने हैं, अगर पंजाब ने दोनों मैचों को जीतकर अपने लिए सम्भावना बना दी तो फिर डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई का खेल बिगड़ जायेगा।

कोलकाता नाईट राइडर्स पर जीत जबर्दस्त

कोलकाता नाईट राइडर्स ने जब 20 ओवरों में 261 रनों का स्कोर खड़ा किया था तब उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह यह मैच हार जायेगी। क्योंकि टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इतनी बड़ी जीत कभी हासिल नहीं की गयी थी, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी सम्भव है, यह पंजाब ने कर दिखाया, वह भी 8 गेंदें शेष रहते 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: Shibu Soren के बड़े भाई Raja Ram Soren का निधन, लंबे समय से थे बीमार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *