रामगढ़ के वैभव कुमार शर्मा ने बनाया Guinness World Record, पैरों से बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग

हाथों से पेंटिंग बनाने की कला में निपुणता हासिल करना मुश्किल है। लेकिन कल्पना कीजिए कि आप अपने पैरों से पेंटिंग बना रहे हैं! नामुमकिन लगता है न? रामगढ़ जिले के नईसराई निवासी वैभव कुमार शर्मा के लिए यह नामुमकिन है, जिन्होंने कथित तौर पर सबसे बड़ा पेंटिंग अपने पैरों से बनाया है।

30 नंबर 2023 को वैभव ने गिनीज रिकॉर्ड के लिए अटेम्ट लिया था जिसमे 50×40 फीट के कैनवास पर अपने पैरों से 6 घंटा 45 मिनट का समय लेकर इसे बनाया था ।
और इसे गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के वेबसाइट पर सभी एविडेंस को भेजा गया था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के तरफ से वैभव का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है । ये केवल रामगढ़ ही नही पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

 

पैरों के हिसाब से सबसे बड़ी पेंटिंग 189.89 m² (2043.95ft²) है और इसे वैभव कुमार शर्मा ने 30 नवंबर 2023 को रामगढ़ झारखंड, भारत में चित्रित किया था। पेंटिंग बनाने में 6 घंटे 45 मिनट का समय लगा था.
इसमें मुख्यरूप से सर्वेच्छक के तौर पे दसरथ प्रसाद , और गवाह के रूप में रूपाली सिंह, कोमल कुमारी मौजूद थे ।

वैभव को इस कामयाबी पर पिता अरुण कुमार शर्मा और माता रेणु देवी समेत परिवार के सभी सदस्य काफी खुश है और वैभव के इस रिकॉर्ड की सराहना कर रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *