Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महाधिवेशन में बड़ी घोषणाएं की गई हैं, इसके अनुसार हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ताजपोशी की गई है और उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान सौंप दी गई है. वह अब पार्टी प्रमुख के तौर पर काम करेंगे.बता दें कि 38 साल के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का अध्यक्ष बदला गया है और शिबू सोरेन की जगह यह पद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को दिया गया है. हेमंत सोरेन को पार्टी में केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. शिबू सोरेन अब नई भूमिका में होंगे और वह पार्टी के संस्थापक संरक्षक के तौर पर रहेंगे.
बता दें कि वर्ष 1972 में विनोद बिहारी महतो पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे. वर्ष 1973 से 1984 तक विनोद बिहारी महतो ही अध्यक्ष रहे. बाद में 1984 में राजनीतिक परिस्थितियां बदलीं, तो शिबू सोरेन ने निर्मल महतो को अध्यक्ष बनाया गया. शिबू सोरेन 1987 में पहली बार जेएमएम के अध्यक्ष बने थे और वह लगभग 38 वर्षों तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. पार्टी के संविधान संशोधन के बाद लंबे अंतराल के बाद संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है.
इसे भी पढ़ें: कई मदरसे, मजार, मस्जिद अवैध जमीन पर बनी है, उसको सरकार वापस ले और गरीब आदिवासी समाज को दे- रघुवर दास