पत्रकारिता जगत का एक दिया और बूझ गया। दरभंगा जगत के जाने माने वरिष्ट पत्रकार और समाचार प्लस के दरभंगा संवाददाता देवेंद्र ठाकुर का हुआ निधन। बीती देर रात्रि 1 बजे हृदय गति रुकने से हुई मौत। रात्रि 12 बजे तबियत खराब हुई। परिजन उन्हें सिटी अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाचार प्लस झारखंड- बिहार के दरभंगा संवाददाता के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र ठाकुर अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सरकारी स्तर पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उजागर करने वाली कई कहानियाँ सामने लायीं । वे बड़े ही सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के थे।