Rats Became Drug Addicts: झारखंड के धनबाद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चूहों में पुलिस का कोई डर नहीं है। यही कारण है कि चूहों ने लाखों रुपए का गांजा खा लिया और पुलिस बेबस नजर आ रही है। धनबाद के पुलिस मालखाने में जब्त कर रखे गए 19 किलो भांग और गांजे को बीते पांच सालों में चूहों ने खाकर ख़त्म कर दिया. इसका खुलासा जांच अधिकारी ने कोर्ट में किया है. (Rats Became Drug Addicts)
दरअसल, छह साल पहले 14 दिसंबर 2018 को राजगंज थाने की पुलिस ने शंभु प्रसाद अग्रवाल और उनके बेटे के पास से 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी भी हुई। शनिवार को कांड के अनुसंधानक जयप्रकाश प्रसाद ने धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में जानकारी दी कि जब्त भांग और गांजा चूहे (Rats Became Drug Addicts) खा गए हैं।
अदालत में आईओ की गवाही के समय जब्त किए गए भांग-गांजा को आईओ प्रदर्शित नहीं कर सके. इस मामले की गवाही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में चल रही थी. लोक अभियोजक ने थाना प्रभारी के आवेदन का हवाला देते हुए बताया कि मालखाना में जब्त कर रखे 10 किलो भांग और नौ किलो गांजे को चूहों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.(Rats Became Drug Addicts)
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Weather Update : देश के कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार, इन राज्यों में लू और बारिश का अनुमान, जानें मौसम का मिजाज