Section 144 imposed in Ranchi: राजधानी में आए दिन विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रमुख स्थानों के आसपास धरना-प्रदर्शन और घेराव किया जाता है। इसे देखते हुए सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने प्रमुख स्थानों में धारा 144 का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा (Section 144 imposed in Ranchi) लगा दिया है।
हाल के दिनों में पूर्व में निर्धारित स्थान जाकिर हुसैन पार्क की जगह यह कार्यक्रम राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास, काँके रोड पर भी हो रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है जिसको लेकर निषेधाज्ञा के निर्देश दिए हैं।
Section 144 imposed in Ranchi
इन जगहों पर निषेधाज्ञा रहेगी जारी
मुख्यमंत्री आवास मोराबादी के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
पुराना मुख्यमंत्री आवास काँके रोड के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
राजभवन के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़ कर)।
झारखण्ड उच्च न्यायालय के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
नये विधान सभा के चाहरदीवारी से 500 मीटर की परिधि में।
प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।
प्रोजेक्ट भवन, एच.ई.सी. धुर्वा के चाहरदीवारी से 200 मीटर की परिधि में।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड के 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पहली बार हुई बोर्ड की परीक्षा