Sarhul Hemant Soren Jhanki: राजधानी रांची में सरहुल के दिन झांकी निकालने के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. झांकी में ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ के साथ-साथ ईडी-सीबीआई का भी जिक्र था. जिसे लेकर राँची जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी है.
गुरुवार को सरहुल के मौके पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से निकाली गयी झांकी में हेमंत सोरेन को जेल में दिखाया गया. साथ ही नारा लिखा था कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा.झांकी में यह भी दिखाया गया कि झारखण्ड के विकास के लिए लड़ने वाले हेमंत सोरेन का ईडी और सीबीआई शोषण कर रही है.
ये भी पढ़ें: रांची में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास! लहराये गये फिलिस्तीनी झंडे, पुलिस जांच में जुटी