Saraikela News : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह फुटबॉल मैदान(साप्ताहिक हाट मैदान) में शाम करीब साढ़े चार बजे ठनका गिरने से मां पुत्र एवं एक अन्य कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सभी लोग भादूडीह फुटबॉल मैदान में बकरी चरा रहे थे. बारिश से बचने के लिए बगल के एक तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे. तभी अचानक ठनका गिरा और सभी लोग जमीन पर गिर पड़े. आनन -फानन में सभी लोगों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां 35 वर्षीय सुभद्रा माझी उसका 9 वर्षीय पुत्र वीरेश माझी एवं सुकु मार्डी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत सिंह ,गुरुपद व सुगी मुर्मू का इलाज चल रहा है. जिसमें सुग्गी मुर्मू की हालत गंभीर है.
जानकारी हो कि लोग गाय बैल तथा बकरी चार रहे थे. तभी शाम 4:30 बजे के आसपास बूंदाबांदी बारिश शुरू हुई सभी लोग वर्षा से छिपने के लिए साप्ताहिक हाट मे लगे तंबू के नीचे चले गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना स्थल में किसी प्रकार का घना वृक्ष भी नहीं है केवल मैदान है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुखराम हेंब्रम ने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि यह काफी दुखद घटना है. एक साथ एक परिवार के मां एवं पुत्र की मृत्यु हो गई, कुल तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों में एक महिला की स्थिति नाजुक है इलाज चल रही है.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी, अब क्या करेगा ICC?
Saraikela News