मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल को किया गया निलंबित, सरकार ने जारी की अधिसूचना

sanjiv lal, alalmgir alam, sanjiv lal suspended

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (आप्त सचिव) संजीव लाल सस्पेंड कर दिए गए हैं. पिछले दिनों करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. न्यायिक हिरासत में जाने की सूचना के बाद सरकार की ओर से उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही थी. इस संदर्भ में आज आदेश जारी कर दिया गया.

कार्मिक ने जारी किया आदेश
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सहमति के बाद संजीव लाल को सस्पेंड कर दिया गया. कैश बरामदगी मामले में ईडी के हत्थे चढ़े संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. आज शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.

इसे भी पढें: चार दिन के लिए मौसम बदला तो शिक्षा विभाग ने खोल दिये स्कूल, 13 मई से बच्चे जायेंगे पाठशाला