Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में हुई लॉन्च, क्या है इस बेहतरीन Samartphone की किमत और क्या है exchange offer

samsung s24 ultra, samsung s24 ultra price, samsung s24 ultra price ranchi, samsung s24 ultra ranchi, samsung s24 ultra jharkhand, samsung s24 ultra india, samsung s24 ultra specification, samsung s24 ultra ai

Samsung ने अपनी Flagship Smartphone Galaxy S24 Ultra लॉन्च कर दी है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं, जिसमें AI से लेकर बेहतर Durability के लिए Corning Gorilla Armor का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने पुराने वर्जन Samsung Galaxy S23 की तुलना में कई सारे Upgrades को शामिल किया है और साथ ही इसमें users को 200MP का रियर कैमरा भी मिलता है.
आइए इस Samartphone के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

SAMSUNG Galaxy S24 Ultra की कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार रूपए से शुरू होती है। इसमें तीन Storage variant दिए गए हैं.

1. 12GB + 1TB STORAGE
2. 12GB + 512GB STORAGE
3. 12GB + 256GB STORAGE

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI Smartphone (Titanium Gray, 12GB, 512GB  Storage)

Samasung ने जोड़ा नया AI FEATURE

Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने विश्व का पहला AI फोन कहा है और इसके हर सेगमेंट में कुछ शानदार AI फीचर्स दिए गए हैं. जैसे- कम्युनिकेशन की बात करें तो यहां आपको  Live Translation जैसा फीचर मिल जाता है जो रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। साधारण बातचीत के दौरान भी आप स्प्लिट स्क्रीन पर ट्रांसलेशन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको चैट असिस्टेंट (Chat Assistance) भी मिल जाता है, जो चैट के दौरान स्पेलिंग सही करने के साथ ग्रामर ठीक करने और मैसेज टोन को भी सही करता है।

The Samsung Galaxy S24 Ultra's AI features feel like an afterthought

Samasung ने S24 Ultra में दिया अबतक का सबसे जबरदस्त Display 

Samsung Galaxy S24 Ultra में सबसे ज्यादा बदलाव डिस्प्ले में किया गया है. साइज पुराने फोन के समान ही है। लेकिन जो बदलाव है वह है फ्लैट डिस्प्ले। अब तक एस सीरीज के सभी अल्ट्रा मॉडल को कंपनी कर्व्ड स्क्रीन के साथ पेश करती थी, लेकिन Samsung Galaxy S24 Ultra में फ्लैट डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। S23 अल्ट्रा को भी कंपनी ने 6.8 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया था। वहीं इस बार भी आपको 6.8 इंच की ही 1440 x 3120 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 4के स्क्रीन दी गई है। साथ ही AMOLED 2X स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है जो कि काफी अच्छी बात है।अब तक एस सीरीज के सभी अल्ट्रा मॉडल को कंपनी कर्व्ड स्क्रीन के साथ पेश करती थी, लेकिन Samsung Galaxy S24 Ultra में फ्लैट डिस्प्ले का उपयोग किया गया है।

Galaxy S24 Ultra | Galaxy AI | Samsung India

Pre Booking करने पर मिलेगा दमदार ऑफर

Samsung Galaxy S24 सीरीज की बुकिंग में कस्टमर को कई बेनेफिट्स मिलेंगे. इसमें Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra की प्री बुकिंग में  22,000 रुपये की कीमत वाले बेनेफिट्स मिलेंगे. वहीं, Galaxy S24 की पर 15 हजार रुपये की कीमत के फायदे मिलेंगे। अब सवाल ये है कि फ्लैट डिस्प्ले बेहतर है या कर्व्ड? यह चॉइस कि बात है ज्यादा तर लोग फ्लैट डिस्प्ले पसंद करते है यही कर्व्ड डिस्प्ले आपको प्रीमियम लुक देता है।

क्या है एक्सचेंज ऑफर ?

Samsung  5,000 रुपये का प्लैट डिस्काउंट दे रहा है, जिसके लिए HDFC Card का यूज़ करना होगा. साथ ही चुनिंदा हैंडसेट पर 12 हजार रुपये का बोनस एक्सचेंज मिलेगा. Samsung Finance+ की तरफ से 11 महीने की no cost EMI का प्लान मिलता है. यह फोन Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet और Titanium Yellow कलर में आता है.

अब सवाल है कि क्या यह फोन खरीदाने लायक है या नहीं। तो आपको बता दें कि यदि गेमिंग के लिए इस फोन को लेने का प्लान कर रहें, तो फिर यह सही च्वाइस नहीं है। मगर आप क्रिएटर हैं और अच्छी वीडियो कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो बिल्कुल डीएसएलआर कैमरा क्वालिटी के बराबर तो यह फोन परफेक्ट है। स्टील फोटो हो या फिर वीडियो कहीं भी आपको निराश नहीं करेगा। वहीं फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है, आपको 7 साल का ओएस अपडेट मिलता है और बैटरी बैकअप भी बेहतर है। ऐसे में यही कहूंगा कि यदि आप लॉन्ग लास्टिंग फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं, तो फिर इसे जरूर खरीदें।

इसे भी पढें: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया अपडेट, अब नहीं कर पाएंगे ये काम