Samastipur Gas Cylinder Blast: दलसिंहसराय(समस्तीपुर). प्रखंड के बसढ़िया गांव के वार्ड तीन में मंगवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आठ घर जल गये. घटना में आग बुझाने के क्रम में बिजली के तार के चपेट में आने से नंदन कुमार (18) झूलस गया. जिसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, आठ घर जलकर राख हो गया. इसकी सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि वार्ड तीन निवासी रामाशीष राम के पुत्र अमर कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गाय. देखते ही देखते अमर राम के घर के साथ पास में उसके भाई मदन कुमार, रौशन कुमार, पिता रामशीष राम के साथ शिवजी ,राम राजेंद्र राम, उमेश राम, देवेंद्र राम का घर भी आग की चपेट में आ गया. सभी आठ घर जल गये. घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस व जन प्रतिनिधि मुखिया हेमंत सहनी आदि लोग ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की.
ये भी पढ़ें: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द! HC ने दिया सख्त आदेश
Samastipur Gas Cylinder Blast