Jharkhand: फर्जी डीड बनाने वाले सद्दाम ने किया था बड़गाई जमीन के साथ बड़ा ‘खेला’! ED को मिली है 4 दिनों की रिमांड

Saddam, who made the fake deed, had played a big game with the Badagai land!

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक बड़े घपलेबाज को गिरफ्तार किया था। इसके बारे में कहा था रहा है कि वह फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड है। गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद सद्दान नाम के इस मास्टरमाइंड की 4 दिनों की रिमांड ईडी को मिली है। ईडी ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी।

ईडी ने सद्दाम से जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू भी कर दी है। शुरुआती पूछताछ में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार मोहम्मद सद्दाम के पास से अलग-अलग भूखंडों के 36 डील बरामद हुए हैं। पिछले वर्ष जब ईडी ने छापेमारी की थी, उस दौरान ये डीड ईडी के हाथ लगी थी। जिसका कुल रकबा लगभग 500 एकड़ है। ईडी के हाथ जो डीड लगी हैं, उनमें से एक मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ता है। कुछ डीड बड़गाईं अंचल स्थित उस भूमि से संबंधित हैं, जिसपर कब्जा करने से जुड़े लैंड स्कैम के केस में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, इस भूखण्ड के एक बड़े हिस्से का डीड किसी व्यक्ति के नाम पर बना दिया गया है। ईडी सद्दाम से यह पूछ रही है कि पूर्व सीएम से जुड़ी भूमि के दस्तावेज उसके पास कहां से और क्यों आए। ईडी यह भी जानने की कोशिश कर रहा है कि दस्तावेज फर्जी तो नहीं हैं। अगर फर्जी है तो भविष्य में इसका क्या उपयोग किया जाना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand HC का केन्द्र सरकार से बड़ा सवाल, संताल परगना के बांग्लादेशी घुसपैठ पर क्या लेगी सीधा एक्शन?