रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े दो हथियारबंद अपराधियों ने एक दुकानदार के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके में हुई, जो मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रिवॉल्वर की नोक पर लूटी नकदी, दुकानदार से की मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश अपराधी दिखाई दे रहे हैं, जो फूल व्यवसायी राकेश की दुकान में घुसते हैं। एक अपराधी ने दुकानदार पर रिवॉल्वर तान दी, जबकि दूसरा कैश समेटता नजर आता है। जब दुकानदार ने विरोध किया, तो उसे पीटा गया। लुटेरे कुछ मिनटों तक दुकान में रहे, लेकिन आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
हाई सिक्योरिटी जोन में भी नहीं थमा अपराध
घटना जिस स्थान पर हुई, वह न केवल रांची का व्यस्त इलाका है, बल्कि मुख्यमंत्री आवास के पास होने की वजह से हाई लेवल सिक्योरिटी जोन भी है। इसके बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट कर पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दी है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन, फुटेज के आधार पर तलाशी अभियान
गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार फूल का कारोबार करता है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। जिस रास्ते से अपराधी भागे, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाई सिक्योरिटी एरिया में हुई लूट से साफ है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है।