RJD Manifesto: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है। यही नहीं उन्होंने बहनों को एक लाख रुपए देने का भी वादा किया है। यहां तक तक की 10 फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का भी भरोसा दिलाया है। तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में नीतीश के सात निश्चय की तरह 24 वचन दिए हैं। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा है।
तेजस्वी यादव के 24 वचन
राजद के अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने 24 वचन दिए हैं। पढ़िए तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं।
-
- देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी
- रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये
- पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर
- देशभर में पुरानी पेशन योजना लागू करेंगे
- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
- बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज
- बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
- अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा
- ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा
- मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
- केंद्र सरकार में आते ही देशभर में 75% आरक्षण लागू करेंगे
खुशखबरी! खुशखबरी!
आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे।
सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी। #TejashswiYadav
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 13, 2024
बिहार में राजद का दबदबा
बता दें कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली INDIA महागठबंधन का साथ पकड़ लिया है। ऐसे में बिहार की 40 सीटों में से राजद ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं राज्य की नौ सीटें कांग्रेस के खाते में हैं। हालांकि बिहार की ज्यादातर हॉट सीटें राजद के पास हैं और इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए राजद पुरजोर कोशिश कर रही है।
इसे भी पढें: बड़े भाई हेमंत सोरेन से जेल मिलने पहुंचे मंत्री बसंत सोरेन, चुनावी समीकरण पर हुई बात