डांस करते-करते अचानक फट गई Rihanna की ड्रेस, परफॉर्मेंस पर झूमा अंबानी परिवार

image source : social media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इस जश्न में देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां गुजरात के जामनगर में पहुंची। इसमें पॉप स्टार रिहाना भी हैं, जिन्होंने अंबानी की जश्न की पहली शाम को अपने परफ़ॉर्मेंस से यादगार बना दिया। जहां रिहाना (Rihanna) ने अपने प्रदर्शन से पूरे माहौल में नया जोश भर दिया। वहीँ अपने हिट गानों पर सबको थिरकने के लिए मजबूर भी कर दिया। वाइल्ड थिंग्स, डायमंड्स जैसे गानों से रिहाना ने लोगों को झुमा दिया। अंबानी परिवार के साथ रिहाना खूब जमकर नाचीं और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए।

image source: social media
image source: social media

राधिका का नाम  गलत ले लिया 

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में रिहाना जब कपल को बधाई देने लगीं, तो उन्होंने (Rihanna) राधिका का नाम कुछ गलत ले दिया। रिहाना ने अपने शो की शरुआत की गुड इवनिंग से की और कहा – ,‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं यहां आई। इसके लिए मैं (Rihanna) अंबानी परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज मैं यहां हूं। उन्होंने मुझे बुलाया। अनंत और राधिका आपका धन्यवाद कि आपने मुझे यहां आमंत्रित किया।’ यहीं रिहाना (Rihanna) ने गलती से राधिका को रादिकी कह दिया। आगे वह कहती हैं, ‘ईश्वर से कामना करती हूं कि आप दोनों का रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहे। आपको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां…।’

परफाॅर्मेंस के लिए ली मोटी रकम! 

अंबानी परिवार से मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी, ईशा, श्लोका, आकाश और अनंत-राधिका ने भी रिहाना (Rihanna) के साथ डांस स्टेप किए।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना ने अपने परफाॅर्मेंस के लिए मोटी रकम वसूली है। कहा जा रहा है कि उन्हें करीब 41 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : पवन सिंह शत्रुघ्न सिन्हा को देंगे टक्कर? आसनसोल से भोजपुरी स्टार होंगे भाजपा के उम्मीदवार!