Jharkhand: पत्रकार सुधीर चौधरी को रांची के ST/SC थाने ने भेजा नोटिस, आदिवासियों पर की थी टिप्पणी

Jharkhand: Ranchi's ST/SC police station sent notice to journalist Sudhir Chaudhary.

बीते दिनों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आदिवासियों पर की गयी टिप्पणी को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी को रांची पुलिस ने नोटिस भेजा है। रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज मामले को लेकर सुधीर चौधरी को नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ से जुड़े युवाओं ने बीती 7 फरवरी को न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया था। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने सुधीर चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था। अनुसूचित जनजाति एट्रोसिटी एक्ट 1889 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन में कहा गया है कि सुधीर चौधरी की टिप्पणी से आदिवासी समाज आहत है। बता दें कि जब इस मामले ने तूल पकड़ा तब पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औरंगाबाद और बेगुसराय से बिहार समेत कई राज्यों पर करेंगे सौगातों की बौछार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *