‘मेरी बेटी को उसका हक मिले…’ महिला ने खुद को बताया रवि किशन की दूसरी पत्नी, बोली- 28 साल पहले हुई थी शादी

ravi kishan controversy, ravi kishan news, ravi kishan new wife, ravi kishan family, ravi kishan latest news

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वह बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस सकते हैं। एक महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी भी है। महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है और वह बीजेपी सांसद से मांग कर रही है कि वह अपनी बेटी को अपना लें। इसके साथ ह उसने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

अपर्णा ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें उसने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने साल 1996  में मुंबई में शादी की थी,जिसमें दोनों के परिवार और खास दोस्त भी शामिल हुए थे। अपर्णा का कहना है कि दोनों की एक बेटी है। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक रूप से अपनाएं। अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते तो महिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में महिला की बेटी भी साथ थी और उसने भी दावा किया है कि रवि उसके पिता हैं और उसे मिलने भी आया करते थे। अपर्णा की बेटी ने कहा कि उसे कभी पिता का प्यार नहीं मिला, रवि किशन उन्हें मिलने घर जाते थे और कुछ समय में वापस चले जाते थे, वह उनके साथ रुकते नहीं थे। उसने कहा,”उनसे कई बार मेरी बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की, पिछली बार मुझे 10 हजार की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए।” उसने बताया कि वह हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन रवि किशन ने उसकी मदद नहीं की। वह लारा दत्ता के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है।

अपर्णा का दावा

अपर्णा ने कहा कि उसकी मुलाकात रवि किशन से साल 1995 में उस वक्त हुई थी जब वह पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अपर्णा का कहना है कि रवि किशन अब भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते और उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करना चाहते।

इसे भी पढें: रामनवमी को लेकर अगले 3 दिन तक बदला रांची का ट्रैफिक, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

Ravi Kishan

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *