रामनवमी को लेकर अगले 3 दिन तक बदला रांची का ट्रैफिक, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

image source : social media

Ram Navami Traffic Route Ranchi: राजधानी रांची मेंरामनवमी की शोभायात्रा 17 और 18 अप्रैल को निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर 7 अप्रैल को रामनवमी और 18 अप्रैल को चैती दुर्गा का विर्सजन के दिन रांची में यातायात व्यवस्था में बदलाव (Ram Navami Traffic Route Ranchi) रहेगा।16 अप्रैल को सुबह चार बजे से लेकर 17 अपैल को सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रोक रहेगी।

सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। इस दौरान किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

18 अप्रैल को ऐसा होगा ट्रैफिक रूट (Ram Navami Traffic Route Ranchi)

शहर में 18 अप्रैल को सुबह आठ सेरात्रि 12 बजेतक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। साथ ही चैती दुर्गाविसर्जन के दौरान विसर्जन वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार रूट डावयर्ट किया जाएगा।

17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 18 अप्रैल के सुबह चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे. निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक बदले गए हैं.

किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महाबीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

राम नवमी के दिन ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट

17 तारीख (Ram Navami Traffic Route Ranchi) को सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

18 अप्रैल की  ट्रैफिक व्यवस्था 

18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे. साथ ही चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान विसर्जन वाले रूट पर आवश्यकतानुसार रूट को डायवर्ट किया जाएगा. रांची शहर के अन्य मागों में रामनवमी शोभा यात्रा,जुलूस के आधार पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा.

 ये भी पढ़ें : Ram Navami 2024: आज रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का होगा सूर्य तिलक, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *