Ranchi के St. Xavier College में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस, हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने दिखाई भागीदारी

संत ज़ेवियर कॉलेज,राँची हिन्दी विभाग एवं हिन्दी साहित्य परिषद के तत्त्वावधान में “विश्व हिन्दी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस कार्यक्रम का सफल संचालन PG Sem 3 की छात्रा नेहा कुमारी गुप्ता ने की। इस मौक़े पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मातृभाषा गर्भ से जुड़ी भाषा है उन्होंने डॉ. फादर कामिल बुल्के की इन इन पंक्तियों को भी याद किया – “संस्कृत महारानी है, हिन्दी बहुरानी है तथा अंग्रेज़ी नौकरानी है” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन हिन्दी भाषा जिह्वा के समान है। जिह्वा हमेशा दाँतों से घिरी रहती है किंतु निर्भय होकर अपना अस्तित्व बचाए रखते हुए दाँतों का हित करती है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार भाटिया ने विश्व हिन्दी दिवस की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी को तराशना तथा परिष्कृत कर शुद्ध उच्चारण एवं लेखन करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार ने भाषा की वैज्ञानिकता और वैश्विक स्तर पर हिन्दी के महत्त्व तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों की जानकारी दी। सहायक प्राध्यापिका सुश्री कोमल खलखो ने हिन्दी की उपयोगिता एवं उसके विस्तार की बात करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी प्रतिष्ठा एवं मान- सम्मान की भाषा है।

इसे भी पढें: Ram Mandir Invitation: न सोनिया गांधी, न मल्लिकार्जुन खड़गे, कोई नहीं जाएगा अयोध्या, कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर का न्योता