Ranchi Tupudana Accident: तुपुदाना में बस और हाइवा में भीषण टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत, कई घायल

Ranchi Tupudana Accident

Ranchi Tupudana Accident: रांची में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. तुपुदाना क्षेत्र में एक यात्री बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हुई है. इस भीषण सड़क हादसे में दो यात्रिओं की दर्दनाक मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से चाईबासा के लिए जा रही थी और इसी दौरान तुपुदाना ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित हाइवा ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल भी हुए हैं.

रांची से चाईबासा के लिए श्री हरि रथ नाम की बस रविवार की सुबह निकली थी. बस जैसे ही तुपुदाना ओवरब्रिज के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार हाइवा से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और हाइवा दोनों ही ओवरब्रिज के पिलर में जा घुसे. टक्कर में बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में अगली सीट पर बैठे कोडरमा की रहने वाली मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं.

इलाज के लिए भेजा गया यात्रियों को

हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह खुद मौके पर पहुंच घायलों को बस से निकालने में लगी रही.

ये भी पढ़ें: ED ने Subhash Yadav को किया गिरफ्तार, रेड में 2 करोड़ कैश जब्त

Ranchi Tupudana Accident