Subhash Yadav ED: ED ने Subhash Yadav को किया गिरफ्तार, रेड में 2 करोड़ कैश जब्त

Subhash Yadav ED

Subhash Yadav ED: बिहार में एक बार फिर सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले सुभाष यादव पर ED ने नकेल कसा है. बता दें की आरजेडी नेता सुभाष यादव को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन शनिवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उनको न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है. ED ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर 14 घंटे छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक, दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ कैश के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. सुभाष यादव 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं. आयकर विभाग भी उनके यहां छापेमारी कर चुका है.

दानापुर समेत तकरीबन 6 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की थी. जानकारी के मुताबिक, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के आवास पर ईडी (ED) की टीम शनिवार को छापेमारी करने पहुंची. थी ईडी सुभाष यादव के खिलाफ ये कार्रवाई बालू कारोबार से संबंधित मामले में कर रही है.

ये भी पढ़ें: Loksabha Election से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा

Subhash Yadav ED

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *