CM Champai Soren बरबेंदिया पुल का आज करेंगे शिलान्यास, जामताड़ा में बराकर नदी पर बनेगा पुल

Image source: social media

Champai Soren Jamtara: बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का आज  सीएम चम्पाई सोरेन (Champai Soren)  शिलान्यास करेंगे . इसके लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. यह पुल जामताड़ा को धनबाद से जोड़ेगा.

सालों पुराने बरबेंदिया पुल निर्माण का वीरगांव में मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

वीरगांव में सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे

पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री (Champai Soren)  वीरगांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. जहां पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.  जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. लगभग 300 करोड़ की लागत से फोरलेन पुल निर्माण होगा. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने 9 मार्च को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की जानकारी दी थी, लेकिन 9 मार्च को कार्यक्रम नहीं होकर 10 मार्च का तय किया गया. पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई है और इसका सुपरविजन रोड डिवीजन धनबाद जामताड़ा की देखरेख में होगा. उन्होंने इस पुल की कुल लंबाई 1584 मी लगभग बताया.

 झारखंड का होगा सबसे बड़ा पुल

पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. बराकर नदी पर बनने वाला बरबेंदिया पुल झारखंड का सबसे बड़ा पुल होगा. विधायक ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड

ये भी पढ़ें :Ranchi: तुपुदाना में बस और हाइवा में भीषण टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत, कई घायल

Champai Soren Jamtara

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *