Ranchi News: कोबरा के काटने से बाबा महंत लालगिरी की मौत, लोगों में शोक की लहर

Ranchi News: रांची (Ranchi)  के नामकुम स्थित मारासिली पहाड़ पर रहने वाले लाल गिरी बाबा की कोबरा के काटने से मौत हो गयी. शनिवार की रात जमीन पर सोने के दौरान बाएं हाथ उंगली में जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि लाल गिरी बाबा को काटने वाला कोबरा को स्थानीय ग्रामीणों ने  पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Ranchi) भी मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक सर्प दंश की वजह  से बेहोश हो चुके लाल गिरी बाबा को इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया और लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए शिवलोक धाम पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

लाल गिरी बाबा झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे. नामकुम इलाके(Ranchi) में वह काफी लोकप्रिय थे. वह 15 वर्षों से अधिक समय से मारासिली पहाड़ी जिसे शिवलोक धाम कहा जाता है, में अपना निवास स्थान बना लिया था.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखण्ड – बिहार 

ये भी  पढ़ें : झारखंड पर भी पड़ेगा Cyclone Remal का असर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *