Ranchi HEC News: एचइसी संघर्ष मोर्चा में फूट, हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन हुई अलग

Ranchi HEC News

Ranchi HEC News: एचइसी कर्मियों के आंदोलन को लेकर बड़ा मोड़ आया है. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने एचइसी संघर्ष मोर्चा से अपना नाता तोड़ लिया है. यूनियन का कहना है कि मोर्चा में शामिल कुछ लोग आंदोलन को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. 25 दिनों से चल रही हड़ताल से एचइसी का कामकाज ठप पड़ा है.

इंटक ने हड़ताल समाप्त करने की अपील की

यूनियन ने कर्मियों से हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की अपील की है. यूनियन का कहना है कि प्रबंधन बार-बार कह रहा है कि कारखाना और कार्यालय खुलने पर ही राउरकेला, एनटीपीसी, एलएंडटी, झारखंड सरकार, एनसीएल से राशि का जुगाड़ किया जा सकेगा.

इंटक का एचइसी को चलाने में विश्वास

इंटक ने कहा कि उसे एचइसी को चलाने में विश्वास है. कामगारों के वेतन भुगतान, प्रोन्नति, सप्लाई कामगारों का एक्सटेंशन और नये कार्यकाल के लिए ठेकेदार बहाली की प्रक्रिया शुरू होनी है. यूनियन का कहना है कि जो लोग एचइसी में हड़ताल को हाई जैक कर रहे हैं, उनका इंटक विरोध करता है.

12, 15 और 16 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी

इस बीच, टाटानगर से हटिया तक चलने वाली 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 12, 15 और 16 फरवरी को बदले रूट से चलेगी. यह ट्रेन बदले रूट चांडिल-गुंडा, बिहार-मुरी मार्ग से चलेगी.

दो जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द

08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 15 और 17 फरवरी को

08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू 16 फरवरी को रद्द रहेंगी

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने हेमंत की याचिका की स्वीकार, अब ED को कोर्ट में देना होगा जवाब, अगली सुनवाई 27 फरवरी को

Ranchi HEC News