Ranchi Drug Smuggling: रांची में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

Ranchi Drug Smuggling

Ranchi Drug Smuggling: रांची में नशे का धंधा तेजी से पांव पसार रहा है. खासकर युवा वर्ग इसकी जद में आ रहा है. रांची पुलिस ने नशे का सौदा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. इनके पास से करीब 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी को दबोचा है.

गिरफ्तार युवकों में सुमन कुमार, ऋषिकेश कुमार पाहन और अभिषेक रंजन का नाम शामिल है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुमन कुमार की उम्र करीब 26 साल है. वह आदर्श नगर, कोकर का निवासी है. ऋषिकेश कुमार पाहन की उम्र महज 19 साल है. वह होम्बई बस्ती, बीआईटी मेसरा का निवासी है. जबकि अभिषेक रंजन की उम्र महज 19 साल है. वह दीपाटोली का निवासी है. तीनों को पुलिस ने खेलगांव के पास से गिरफ्तार किया है.

सीटी एसपी ने बताया कि इनके साथ एक नाबालिग भी था. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्ता सूचना मिली थी कि कुछ ड्रग्स पेडलर खेलगांव थानाक्षेत्र के रामदयाल मुंडा कला केंद्र के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. इस सूचना पर सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई. पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो नशे के सौदागर भागने लगे. फिर पुलिस ने पीछा कर चार को धर दबोचा.

इसे भी पढें: Jharkhand में 4 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुआ Nomination Process

इसे भी पढें: सद्दाम की डायरी ने खोला झारखंड में सेना की कब्जे वाली जमीन के डीड का राज़

Ranchi Drug Smuggling