Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय:राँची ने झारखण्ड के मनरेगा घोटाले के मामले में शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी (दोनों कार्यकारी अभियंता) की 22.47 लाख रुपये की चार अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इस मामले में कुल कुर्की रु. 106.86 करोड़ है।
इसे भी पढें: Jharkhand में 4 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुआ Nomination Process
इसे भी पढें: सद्दाम की डायरी ने खोला झारखंड में सेना की कब्जे वाली जमीन के डीड का राज़