Ranchi Builder Neeraj Sahay suicide: रांची के डोरंडा में बिल्डर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Ranchi Builder Neeraj Sahay suicide

Ranchi Builder Neeraj Sahay suicide: रांची के डोरंडा में गुरूवार की सुबह एक बिल्डर ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. बिल्डर का नाम नीरज सहाय बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर ने खुद को गोली मारी. हादसे के दौरान गोली चलने की आवाज इतनी तेज थी की आस-पास के लोग वहां जुट गए. आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने नीरज सहाय को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलते हे मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. आत्महत्या की वजहों का अभीतक स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. लोगो का कहना है की कारोबार में नुकसान की वजह से नीरज पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा.

ये भी पढ़ें: दारोगा मीरा सिंह और कांग्रेस नेता मोहित शाहदेव के ठिकानों पर ED की छापेमारी