Ranchi Airport Threat: रांची हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Ranchi airport also received bomb threat, security on high alert

Ranchi Airport Threat: मंगलवार को बिहारके पटना समेत देश के 48 हवाई अड्डों को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद बुधवार को रांची के अंतरराष्ट्रीय बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को भी बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि बुधवार को यह धमकी मध्याह्न 1.10 बजे यह धमकी मिली है। उसके बाद पूरे हवाई अड्डे को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। डॉग स्क्वायड का साथ CISF के जवान एयरपोर्ट पहुंच गये हैं।

एयरपोर्ट पर यात्रियों की तलाशी के साथ जो भी कोई संदिग्ध वस्तु दिख रही है, उसकी सघन जांच की जा रही है। धमकी भरी सूचना के बारे में बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसा मेल आया था। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक आरआर मौर्य ने भी इस जानकारी को सच बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेल कहां से आया और किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को पटना, दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, मिजोरम, दीमापुर, अहमदाबाद, लखनऊ समेत 48 हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी मिली थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में राजा पीटर को नहीं मिली राहत, NIA कोर्ट ने खारिज की याचिका

Ranchi Airport Threat