Ramgarh Accident: रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में तेज रफ़्तार का कहर, एक ट्रक से टकराईं 5 गाड़ियां, एक की मौत

ramgarh accident, ramgarh acciden news, ramgarh latest news, ramgarh ranchi, ranchi ramgarh, रामगढ में सड़क हादसा, रामगढ में सड़क दुर्घटना, रामगढ़ सड़क दुर्घटना, रामगढ की खबर, रामगढ, ramgarh,रामगढ़ एक्सीडेंट, ramgarh truck accident

Ramgarh Accident: रामगढ के चुटूपालू घाटी में एक बार फिर तेज रफ़्तार ने कहर बरपाया है और भीषण सड़क हादसा होने की खबर आयी है. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में पाइप लेकर जा रहे एक ट्रक से 5 गाड़ियां टकरा गईं. खबर लिखे जाने तक एक शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों को टक्कर मारी उनमें एक बस है, जबकि दो कार और दो बाइक शामिल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढें: जमशेदपुर के आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास कार से 22 लाख से अधिक कैश बरामद, पुलिस कर रही कार्रवाई

Ramgarh Accident