लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और प्रशासन लगातार कार्रवाइयां कर रहा है। जब से लोकसभा चुनाव की घोषणों हुई है तब से झारखंड में अब तक अब तक अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों रुपयों की बरामदगी हो चुकी है। समझा जा रहा है कि इनका इस्तेमाल मतदान को प्रभावित करने के लिए किया जाता। ऐसी ही कार्रवाई में सरायकेला के आदित्यपुर में एक कार से 22 लाख 30 हजार 820 रुपए बरामद किये गये हैं। एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप की गयी चेकिंग में यह सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह यह जानकारी दी है। नितिन कुमार सिंह ने यह भी बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे भी ऐसी कार्रवाई की जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ेंः डेविड वार्नर को ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इन्तजार, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट तो अल्लू अर्जुन का आया रिएक्शन