Raid in Palamu Central Jail: पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई रेड

Raid in Palamu Central Jail: पलामू जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस की टीम के साथ रविवार की रात सेंट्रल जेल में छापेमारी (Raid in Palamu Central Jail) की. यह छापेमारी रात के आठ से 10 बजे के बीच चली थी. छापेमारी में दंडाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड का निरीक्षण किया. हालांकि इस छापेमारी में टीम को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

बता दें कि चुनाव के दौरान जेल से गड़बड़ी या किसी तरह के मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छापेमारी (Raid in Palamu Central Jail) में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू, सदस्य अमरदीप सिंह, चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर, अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान और कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद शामिल थे. सेंट्रल जेल की छापेमारी में करीब 100 से अधिक पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया था.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :Bank Holidays: अब हर शनिवार और रविवार बंद रहेंगे बैंक! सैलरी में होगा इजाफा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *