Bank Holidays: अब हर शनिवार और रविवार बंद रहेंगे बैंक! सैलरी में होगा इजाफा

Bank Holidays: देश के सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. केंद सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अब हर शनिवार को छुट्टी करने पर सभी शनिवारों पर Bank Holiday प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. साथ ही बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17% इजाफे पर भी एक राय बनी है. पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर्स के बैंकों की ओर से सप्‍ताह में पांच दिन काम को लेकर लंबे समय में मांग की जा रही है. पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों की ओर से इस मुद्दे (Bank Holidays) को कई बार उठाया गया है. इंडियन बैंक एसोशिएसन के सीईओ (IBA CEO) सुनील मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस संबंध में जानकारी शेयर की है.

वहीं IBA सदस्‍यता में भारत के सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और अखिल भारतीय वित्तीय संस्‍थान ने भी सप्‍ताह में पांच दिन कार्य की मांग करते रहे हैं . अब बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार को हर शनिवार अवकाश पर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोटर्स की मानें तो येे फैसला सरकार की ओर से नोटिफिकेशन (Bank Holidays) आने के बाद ही प्रभावी होगा.  अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन काम का लाभ मिलेगा, लेकिन काम करने के घंटों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन काम का लाभ मिलेगा, लेकिन काम करने के घंटों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस

ये भी पढ़ें : Oscar 2024: ‘Oppenheimer’ ने जीता बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड, जानें किस-किसको मिला ऑस्कर

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *