झारखंड के 14 लोकसभा का सियासी तापमान बढ़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंहभूम और लोहरदगा लोकसभा के चुनावी शंखनाद के बाद अब कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वायनाड के सांसद राहुल गांधी का दौरा सात मई को है।
मिशन 2024 को साधने में जुटी है एनडीए और इंडिया घटक दल। कांग्रेस पार्टी का सीटिंग सीट रहा है सिंहभूम लोकसभा, सांसद गीता कोड़ा ने दलबदल कर बीजेपी का दामन थामा। सिंहभूम लोकसभा में गीता और जोबा माझी के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इंडिया घटक दल से जेएमएम उम्मीदवार जोबा माझी को कांग्रेस, आरजेडी,और वाम दलों का समर्थन है।
अब राहुल गांधी की झारखंड में पहली सभा चाईबासा आदिवासी बहुल इलाके में होने जा रहा है, अब सवाल ये उठता है कि भीड़ कितनी होगी? राहुल गांधी के चुनावी भाषण जनजातीय समाज को कितना पसंद आता है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो पांच न्याय और 25 गारंटी का कितना असर मतदाताओं पर पड़ेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा के चुनावी सभा गीता कोड़ा के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि एक बड़ा हॉस्पिटल देने का वादा किया है। इसके साथ-साथ पीएम ने जल जंगल जमीन बचाने के लिए आशीर्वाद दे आदिवासी। अब राहुल गांधी कितना प्रभावित करते हैं सिंहभूम के मतदाताओं को।
गौरतलब है कि गीता कोड़ा के पाला बदलने से विरोध भी हो रहा है। अब कांग्रेस पार्टी ने भी राजनीतिक दांव-पेंच खेलते हुए चुनाव प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई है बात इंडिया घटक दल कैसे ज्यादा सीट पर जीत हासिल करे।इस इलाके में हो और संथाली भाषा बोलने वाले मतदाता ज्यादा है, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में जनजातीय भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का वादा भी की है। इसके साथ-साथ रोजगार की गारंटी भी दे रहा है कांग्रेस। गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए देने का वादा के साथ राहुल गांधी अपनी बातों को रख रहे हैं। राहुल गांधी के चाईबासा और बसिया में सभा का प्रभाव कितना पड़ेगा ये पर्दे के पीछे है.
इसे भी पढें: लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी… पिता शिबू सोरेन जैसे दिख रहे हेमंत, गिरफ्तारी के बाद जेल से बाहर निकले पूर्व सीएम