Satyanand Bhokta Protest: वोटिंग के दौरान अपने ही गांव में मंत्री Satyanand Bhokta का विरोध, ग्रामीणों ने काम नहीं होने की थमाई लिस्ट

Satyanand Bhokta Protest

Satyanand Bhokta Protest: मताधिकार का प्रयोग करने के लिए झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता जब आज अपने गांव कारी के आबुकातु पहुंचे तो उस दौरान उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा है. ग्रामीणों ने मंत्री को देखते ही गांव में काम नहीं होने की लंबी फेयर लिस्ट ग्रामीणों ने मंत्री को थमा दी.

ग्रामीणों ने मंत्री का विरोध करते हुए कहा कि मंत्री जी सिर्फ वोटिंग के दौरान और वोट मांगने के लिए ही गांव में पहुंचते हैं.गांव में ना आवास ग्रामीण को मिल पा रहा ना पानी की समुचित व्यवस्था है.

ग्रामीणों ने कहा वोट लेने के लिए तो मंत्री आगे आ जाते हैं पर लाभ देने के नाम पर पीछे हो जाते हैं और इसी वजह से गांव में मंत्री होने के बाबजूद विकास शून्य है. ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री पर क्षेत्र के बजाय खुद का विकास करने का आरोप लगाया है.

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *