Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बुधवार को ईडी ने पूछताछ की। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने राजद नेताओं से जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ की। राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव के सपोर्ट में अब पोस्टर लगे है।
आवास के बाहर लगे पोस्टर
राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर सपोर्ट में पोस्टर लगे है। इस पोस्टर में लिखा है- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का फोटो है और इसमें ईडी और सीबीआई को भी दिखाया गया है। यह पोस्टर पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली और राजद नेता निशांत मंडल ने लगवाए है।
तेजस्वी ने एक्स पर किया पोस्ट
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है।