धनबाद में किराए के मकान से चल रहा था साइबर ठगी का रैकेट, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार को किया गिरफ्तार

Dhanbad Cyber Crime

Dhanbad Cyber Crime: धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ये अपराधी किराए के मकान में साइबर ठगी का बड़ा रैकेट चला रहे थे। इस छापेमारी से साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया और लोकेशन का पता चलने पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे रचा जा रहा था साइबर ठगी का जाल?

गिरफ्तार अपराधी करीब एक महीने पहले इस मकान में आए थे। इन्होंने मकान मालिक को धोखा देकर खुद को छात्र बताया और मकान किराए पर लिया। मकान के अंदर ये लोग साइबर ठगी के जरिए लोगों को निशाना बना रहे थे।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस को मकान के अंदर से कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिलीं, जिनमें से 23 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: बड़गाईं सीओ शिवशंकर पांडेय को सौंपा गया रांची अंचल का प्रभार