ऐतिहासिक यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि

दो दिनों की पोलैंड यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गये हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वहां गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। यूक्रेन पहुंचने के बाद राजधानी कीव में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पीएम ने X पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को आशा देते हैं। हम सभी मानवता के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड से ट्रेन से 10 घंटे की लम्बी यात्रा के बाद राजधानी कीव पहुंचे है।पीएम मोदी जैसे ही कीव पहुंचे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री इसके बाद होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच 30 वर्ष पूर्व राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कांग्रेस नेता बबलू खान ED के रडार पर, डॉ. इश्तियाक की गिरफ्तारी के बाद आये निशाने पर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *