लोकसभा चुनाव के प्रचार का अभियान समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कन्या कुमारी पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्यभेदी साधाना गुरुवार से कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में शुरू हो रही है। पीएम मोदी 45 घंटे का ध्यान करने वाले हैं। पीएम मोदी के ध्यान कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। बता दें कि इससे पहले 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ की एक गुफा में पीएम मोदी ने ध्यान लगाया था। पीएम मोदी 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।1 जून को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3 बजे निकट ही स्थित महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
बता दें कि स्वामी विवेकानन्द ने यहीं पर तीन दिनों का ध्यान लगाया था। माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद को भारत माता के दिव्य दर्शन हुए थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: थम गया लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार का शोर, 8 राज्यों की 57 सीटों पर 1 जून को मतदान