लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले एक्शन में PM मोदी, सरकार बनते ही लेंगे बड़े फैसले

image source:social media

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक्शन मोड में आ गए है। रविवार 2 जून को वह लगभग 7 बैठकें करेंगे जिसमें विभिन्न और महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) अगली सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि रविवार को वह लगभग 7 मीटिंग करेंगे जिसमें हीटवेव से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

पीएम मोदी (PM Modi)आज सात बैठकें करेंगे। इस दौरान वो देश के कई हिस्सों में रेमल चक्रवात से प्रभावित इलाकों की समीक्षा करेंगे। पूर्वोत्तर में चक्रवात की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही हीटवेव की स्थिति पर भी प्रधानमंत्री (PM Modi) समीक्षा करेंगे। इसके अलावा पर्यावरण दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। साथ ही नई सरकार के 100 दिन के रोड मैप पर भी चर्चा की जाएगी। नई सरकार के 100 दिन का एजेंडा क्या रहेगा, इस पर भी बात की जाएगी।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Bihar: 12 साल के बच्चे की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची बाघ एक्सप्रेस

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *