झारखंड की धरती से पीएम मोदी ने दिया नारा- अबकी बार 400 के पार, गठबंधन सरकार पर जमकर वार

PM Modi gave slogan from the land of Jharkhand – This time beyond 400

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद में सिन्दरी उर्वरक फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद बरवाअड्डा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए नारा लगाया- अबकी बार 400 के पार। पीएम ने कहा कि आज देश में ‘अबकी बार 400 के पार’ का नारा यूं ही नहीं लग रहा है। यह नारा इसलिए लग रहा है कि देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है।

पीएम मोदी ने जनसभा में आये लोगों से मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा समेत अन्य झारखंड के शहीदों को याद करते हुए अपने सम्बोधन की शुरुआत की। पीएम ने जनसभा में आये लोगों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि आपके लिए जो पंडाल बनाया गया है वह काफी छोटा पड़ गया है। सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही पंडाल के अन्दर हैं और 95 प्रतिशत लोग धूप में तप रहे हैं। पीएम ने कहा कि क्षमा मांगते हुए जनसभा से कहा कि आप धूप में तप कर जो आशीर्वाद मुझे दे रहे हैं, मैं आपका तप बेकार नहीं जाने दूंगा। ब्याज समेत आपको लौटाऊंगा। जब भी जरूरत पड़ेगी आपके प्यार के लिए मैं अपनी जिन्दगी खपाऊंगा। क्योंकि आपका विश्वास ही मोदी की गारंटी है।

जो संकल्प लिया उसे पूरा किया – पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि मैने जो भी संकल्प लिया है, उसे पूरा किया है। मैंने सिन्दरी फैट्री को शुरू करने की गारंटी दी थी, आज उसका लोकार्पण हो गया। यह वही फैक्ट्री है जिसको सबने मान लिया था कि इस पर ताला लग गया है। सभी ने इसके दोबारा शुरू होने की आशा भी छोड़ दी थी। मैंने इस फैक्ट्री को शुरू होने की गांरटी दी थी तो उसे शुरू भी मैंने ही करवाया है। इस फैक्ट्री के शुरू हो जाने के बाद भारत के किसानों को बहुत लाभ होगा। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के राज में कई परियोजनाओं के बंद कर दिये जाने का भी जिक्र कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा जहां दूसरों की उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।

इसके बाद पीएम ने झारखंड के पहले एम्स का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देवघर एम्स की आधारशिला भी उन्होंने रखी और लोकार्पण भी उन्होंने किया। आज झारखंड में रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। झारखंड के 27 रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकीकरण का काम शुरू हो चुका है।

भ्रष्टाचार पर गठबंधन सरकार पर बिफरे पीएम

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में झारखंड की झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बताते हुए कहा कि इसने राज्य की स्थिति बिगाड़ कर रख दी। इनका एक ही उद्देश्य है, जमकर के खाओ। यह से यह गठबंधन की सरकार बनी है यहां रंगदारी बढ़ी है। तुष्टीकरण के कारण घुसपैठ बढ़ती जा रही है। इन्हें सिर्फ अपनी तिजोरियां भरना आता है। हमने कोयले का ढेर देखा था, लेकिन यहां तो नोटों के ढेर दिख रहे हैं। ये नोटों के जो ढेर आप देर रहे हैं, यह आपका पैसा है। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे? क्या कोई आपका पैसा लूट ले, आपको मंजूर है? फिर पीएम ने कहा जो जनता का लूटा है, जनता को लौटाना होगा। यह मोदी की गारंटी है।

पीएम ने कहा कि आज जो लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं। वह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनका कमीशन बंद हो गया। पहले जो पैसा इनकी जेबों में चला जाता था, आज सीधे आपके खाते में जा रहा है। चाहे वह किसान का पैसा हो, आपके पेंशन का पैसा हो, पीएम आवास का पैसा हो, सब सीधे-सीधे खाते में पहुंच रहा है। अब कोई मलाई खाना नहीं है। कमीशन बंद कर दिया है तो ‘ये’ मोदी को गाली दे रहे हैं। मुझ पर कीचड़ उछाल रहे हैं। ये जितना कीचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी ने सिन्दiरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को किया समर्पित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *