पीएम मोदी ने सिंगापुर के व्यापारियों को काशी आने का न्योता देकर कहा भारत में हवाई अड्डों में करें निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर यात्रा में गुरुवार को वहां के शीर्ष कारोबारियों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के कारोबारियों से अपील की कि उन्हें काशी आना चाहिए। बता दें कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण के बाद पीएम मोदी 6 साल के बाद सिंगापुर पहुंचे हैं।

सिंगापुर में कारोबारियों से मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स’ पर लिखा सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से बातचीत की। हमने आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मैंने भारत में जारी उन सुधारों को रेखांकित किया जो निवेश तथा नवाचार को बढ़ावा देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की शीर्ष कंपनियों के सीईओ से भारत में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा यह मेरा तीसरा कार्यकाल है। जो लोग भारत से परिचित हैं, उन्हें पता होगा कि 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है। इसके पीछे की वजह मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है। अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई एविएशन सेक्टर है, तो वह भारत में है। एमआरओ हमारी प्राथमिकता है।

भारत में हवाई अड्डों के विकास के लिए आगे आना चाहिए – पीएम

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के कारोबारियों से आर्थिक चर्चा करते हुए कहा कि भारत में करीब 100 छोटे-बड़े हवाई अड्डों की जरूरत  है। आपको हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम इस क्षेत्र में एक पूरा इकोसिस्टम बनाने जा रहे हैं। भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टार्टअप बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: षड्यंत्र करने वालों को हमें झारखंड से बाहर करेंगे, गुमला में करोड़ों की सौगात देकर बोले सीएम हेमंत