PM Modi Nashik Temple: नासिक के कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने पहले की साफ-सफाई, फिर सुना रामायण का ‘युद्ध कांड’

PM first cleaned Nashik temple, then listened to Ramayana 'Yudh Kand'

PM Modi Nashik Temple: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को नासिक पहुंचे और वहां पर पूजा-अर्चना की। पूरे देश में 14 जनवरी से मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है, इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने आज ही कर नासिक के राम मंदिर से कर दी। यहां पर भी प्रधानमंत्री ने लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक से पहले देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। अपील करने से पहले पीएम मोदी ने मंदिर में खुद साफ सफाई की और उसके बाद हिंदू महाकाव्य रामायण का ‘युद्ध कांड’, जिसमें भगवान राम की अयोध्या वापसी का वर्णन है, उसको सुना।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल (21.8 किलोमीटर) मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक का उद्घाटन करने मुम्बई पहुंचे थे। लेकिन इसके पहले महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया। वहां पूजा-अर्चना की और संत एकनाथ द्वारा मराठी में लिखी गई ‘भावार्थ रामायण’ के श्लोक सुने।

नासिक में जहां पीएम मोदी ने कुछ देर का प्रवास किया, वहां वनवास के समय भगवान श्रीराम माता सीता के साथ यहां आये थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम ने यहां केवल 1.5 मिनट में 14,000 राक्षसों को मार डाला था और इसलिए मंदिर को ‘कालाराम’ कहा जाता है क्योंकि वह राक्षसों के लिए ‘काल’ (मृत्यु) के रूप में यहां आए थे। बता दें कि वर्तमान मंदिर मुगलों द्वारा नष्ट किये जाने के बाद 1700 में बनाया गया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी देखें:चारों पीठों के शंकराचार्य नहीं जायेंगे श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में, क्या है वजह- उपेक्षा, मोदी या कुछ और…

ये भी पढ़ें: Atal Setu Mumbai: Eiffel Tower से 17 गुना ज्यादा लोहा और Statue of Liberty से छह गुना Concrete, जानिए देश के सबसे लंबे पुल के बारे में सबकुछ

PM Modi Nashik Temple

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *