Palamu Monkey Death: प्यास बुझाने के लिए बंदरों ने लगा दी कुएं में छलांग, एक साथ 35 बंदरों की मौत से सनसनी

Palamu Monkey Death

Palamu Monkey Death: झारखंड में भीषण गर्मी अपने चरम पर है. राज्य में सबसे अधिक गर्मी पलामू प्रमंडल में पड़ रही है. इस भीषण गर्मी से आदमी ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. रविवार को पलामू जिले के पांकी मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सोरठ जंगल के पास अपनी प्यास बुझाने के लिए बंदरों के झुंड ने कुएं में छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद कुएं के अंदर पानी में डूबने से 35 बंदरों की मौत हो गई.

दरअसल, रविवार की शाम सोरठ गांव में कुछ चरवाहे जंगल में गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने इधर-उधर देखा तो पास में ही एक कुआं दिखा, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी. जब वे कुएं के पास गए तो देखा कि अंदर पानी पर बंदरों के शव पड़े थे. सभी बंदरों की मौत कब हुई, इसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं है.

इलाके में है जल संकट

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर डैम है लेकिन उस डैम में पानी नहीं है. इलाके में पानी का संकट भी है. जिस कुएं में बंदरों की मौत हुई है, उसमें लोहे की छोटी-छोटी छड़ें लगी हुई हैं ताकि कुएं की सफाई की जा सके. बंदर कुएं से बाहर नहीं निकल पाए, जिस कारण सभी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अब Highway पर सफ़र करना हुआ और भी महंगा, NHAI ने बढ़ाया इतना टोल टैक्स, फटाफट कर लें चेक

ये भी पढ़ें: देशभर में महंगा हुआ Amul दूध, जानें कितने रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी?

Palamu Monkey Death

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *