Jharkhand: राष्ट्रीय अजजा आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए पलामू डीसी, एसपी, डीएफओ, आशा लकड़ा ने भेजा समन

पलामू में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की सदस्य आशा लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में आदिवासी संगठनों के साथ बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक में पलामू डीसी, एसपी और डीएफओ को भी शामिल होना था। लेकिन तीनों अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। जिस पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा द्वारा उन्हें समन जारी किया है। 20 सितंबर को तीनों अधिकारियों को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब देना है।

बता दें कि बैठक में जिले के आदिवासी विभिन्न जन समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। आशा लकड़ा ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निदान का भरोसा दिलाया। आशा लकड़ा ने बैठक में शामिल अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ, अद्धि कुडूख सरना समाज एवं अन्य संगठनों से आदिवासियों के बारे में विभिन्न जानकारी ली।

बता दें कि बैठक में जिले के डीसी, एसपी और डीएफओ शामिल नहीं हो सके, हालांकि जिला पुलिस-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। लकड़ा ने कहा है कि जिला के तीन वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। यह गंभीर मामला है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कल आ रहीं महामहिम राष्ट्रपति, तीन लेयर का मजबूत होगा सुरक्षा घेरा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *